करण जौहर ने ‘भूल भुलैया फ्रेंचाइजी’ को लेकर कसा कार्तिक पर तंज, अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब

करण जौहर और कार्तिक आर्यन पुरानी अनबन को भुलाकर साथ में एक नई फिल्म बना रहे हैं। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स में दोनों ने शो की होस्टिंग भी की। एक मजेदार सेगमेंट में करण और कार्तिक ने रैप बैटल किया। इसमें दोनों ने एक-दूसरे के काम पर हल्के-फुल्के तंज कसे। हाल ही में अभिनेता ने इसका वीडियो साझा किया है, जो वायरल हो रहा है।

करण ने कसा तंज
इस वीडियो में करण और कार्तिक अपने अंदाज में रैप करते नजर आ रहे हैं। करण ने अपने रैप में कहा कि वह बॉलीवुड के ‘सदाबहार फैकल्टी’ हैं। वहीं, उन्होंने कार्तिक को ‘नया स्टूडेंट’ करार दिया। साथ ही, उन्होंने खान और कपूर फैमिली को असली सुपरस्टार कहकर तारीफ की। इसके अलावा करण ने रैप में खुद को ‘किंगमेकर’ भी कहा।

कार्तिक ने दिया जवाब
इस रैप बैटल में कार्तिक ने जवाब में अपनी मेहनत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह बाहरी होने के बावजूद सफल हुए। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 3’ की कामयाबी का हवाला दिया। साथ ही, करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ असफलता पर भी चुटकी ली।

कार्तिक ने जीता भूल भुलैया 3 के लिए अवॉर्ड
बता दें कि कार्तिक को ‘भूल भुलैया 3’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। फिल्म में उन्होंने ‘रूह बाबा’ का किरदार निभाया था जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था। इस अवॉर्ड लेते वक्त कार्तिक भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने करियर की मुश्किलों को याद करते हुए कार्यक्रम में कहा था, “मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं चंदू नहीं, चैंपियन हूं।” उन्होंने ‘भूल भुलैया’ की पूरे सफर को कांटों भरा बताया था।

अभिनेता ने फैंस को कहा शुक्रिया
कार्तिक ने कहा था कि ‘भूल भुलैया 2’ के लिए चुने जाने पर लोगों ने सवाल उठाए थे। सबको शक था कि क्या वह फिल्म को हिट करा पाएंगे। उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज को लेकर भी बात की थी। अभिनेता ने कहा था कि टीम को डर था कि रिलीज की तारीख सही है या नहीं। यह शायद अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से टक्कर की वजह से था। कार्तिक ने कहा था कि इस फ्रेंचाइजी के साथ हमेशा सवाल और शक रहे। आखिर में उन्होंने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया था।

Related Articles

Back to top button