जोशीमठ: असुरक्षित भवनों के ध्वस्तीकरण पर लगाईं गई रोक, प्रशासन के रवैए से नाराज हुए प्रभावित

जोशीमठ में होटलों को ढहाने की कार्रवाई जारी है, लेकिन दूसरी तरफ असुरक्षित भवनों के ध्वस्तीकरण पर मनोहरबाग वार्ड के प्रभावित अड़ गए हैं।प्रभावितों ने प्रशासन के रवैए से पर नाराजगी जताते हुए काम रुकवा दिया है। जबकि अन्य दो होटल माउंट व्यू वह मलारी इन के साथ ही एक घर को तोड़ने का कार्य जारी है।

जोशीमठ शहर में दारार वाले भवनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि प्रभावित किरायेदारों को भी 50 हजार रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि घर खाली करने के बाद सामान ढुलाई में उनको मदद पहुंचाई जा सके।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि उन्होंने कहा कि अब तक प्रभावित आठ किरायेदारों को 50 हजार रुपये प्रति परिवार के हिसाब से चार लाख रुपये की धनराशि तत्काल सहायता के रूप में दी गई है। ध्वस्त किए जाने वाले भवनों की संख्या और बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button