झाय रिचर्ड्सन ने दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, 9 महीने बाद की थी टीम में वापसी लेकिन अब…
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है. एक और खिलाड़ी झाय रिचर्ड्सन भी बाहर हो गए हैं.भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए झाय रिचर्डसन की टीम में 9 महीने बाद वापसी हुई थी. लेकिन, वो बिना खेले टीम से बाहर हो गए हैं.
झाय रिचर्ड्सन को हैमस्ट्रिंग इंजरी की परेशानी है, जिसके चलते वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं. उनकी जगह नाथन एलिस को अब टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के बाद होगी.
झाय रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तौर पर खेला था. उसके बाद मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका चयन हुआ था. लेकिन, अब हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद वो वनडे सीरीज से तो बाहर हुए ही हैं, साथ ही उनके IPL 2023 में खभी खेलने पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है.