इस नए अंदाज मे नज़र आई जान्हवी कपूर, तस्वीर देख फैस हुए घायल
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भले ही बी टाउन की बड़ी अभिनेत्रियों की तुलना में नई है और कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन फैशन और लुक्स के मामले में वह किसी अनुभवी अभिनेत्री जैसी हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने फोटोशूट्स की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह स्टाइलिश शॉर्ट बॉडीकॉन आउटफिट में नजर आ रही हैं। अदाकारा की इस ड्रेस पर सीक्वेंस एंब्रॉइडरी की गई थी, जो उनके आउटफिट में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करने का काम कर रही थी।
वहीं डीप V नेकलाइन जान्हवी के लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है। जान्हवी इस छोटी ड्रेस में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई भी दिख रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ एंकल स्ट्रैप सिल्वर हील्स पहनी है।
अपने इस बेबी डॉल लुक को कम्प्लीट करने के लिए हेवी मेकअप कर रखा है और इसे जूलरी फ्री रखा है। इन तस्वीरों ने जान्हवी कपूर बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं। उनका सेंसेशनल लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। अलग-अलग अंदाज में जाह्नवी के पोज भी फैंस की धड़कनें बढ़ा रही हैं।