भारत में लॉन्च हुई Jaguar XF 2021 , जाने कीमत और फीचर
जगुआर ने भारत के लिए 2021 XF लग्जरी सेडान की कीमत की अनाउंसमेंट की है. कार निर्माता ने 71.60 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर 2021 XF का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है. इसकी कीमत 76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. जगुआर 2021 XF लग्जरी सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को दो ट्रिम्स में पेश कर रहा है, दोनों को पेट्रोल और डीजल वर्जन में R-Dynamic S कहा जाता है.
नई जगुआर 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी जो 247 bhp की पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह केवल 6.5 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है. पेट्रोल इंजन के अलावा, जगुआर एक बीएस 6 स्टैंडर्ड डीजल वर्जन भी लाया है, जिसे पहले सख्त एमिशन स्टैंडर्ड की वजह बंद कर दिया गया था. यह 201 bhp की पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
जगुआर एक्सएफ डीजल सिर्फ 7.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. यह 235 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ भी आता है. डीजल वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ट्रांसमिशन का काम जगुआर के आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा किया जाता है.