टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत के लिए इस टीम को लगे पांच साल, एक बार फिर हुआ ऐसा…

बांग्लादेश आज के समय में अच्छी टीम माने जाने लगी है.  टीम ने  भारत को अपने घर में वनडे सीरीज में हरा दिया था और टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को टक्कर दी थी. बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा साल 2000 में मिला था.

बांग्लादेश को अपनी पहली टेस्ट जीत आज ही के दिन यानी 10 जनवरी को 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली थी. ये टेस्ट मैच छह जनवरी से शुरू हुआ था और 10 जनवरी को खत्म हुआ था.

इस जीत को हासिल करने से पहले बांग्लादेश ने काफी मशक्कत की थी टीम को 34 टेस्ट मैच खेलने के बाद पहली टेस्ट जीत नसीब हुई थी और ये जीत भी ऐसे ही नहीं थी, बांग्लादेश ने विशाल अंतर से जिम्बाब्वे को हराया था.

बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 488 रन बनाए. उसके लिए कप्तान हबीबुल बशर ने 94 रन बनाए थे. राजिन सालेह ने 89 रनों की पारी खेली थी. जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 312 रन ही बना पाई थी. उसके लिए कप्तान तटेंडा टायबू ने 92 और एल्टन चिगम्बुरा ने 71 रनों की पारियां खेली थीं.

Related Articles

Back to top button