‘लगता है पीएम ने रुपये का शतक बनाने का बना लिया है मन’, घटते मूल्य पर कांग्रेस ने साधा निशान
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में रुपये में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने इसे शतक बनाने का मन बना लिया है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उन्होंने यह इसलिए कहा है क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि रुपये में कितनी गिरावट आई है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री की गरिमा भी गिर गई है।
‘पीएम ने रुपये का शतक बनाने का बना लिया है मन’
उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने कहा था कि रुपये के गिरने के साथ ही प्रधानमंत्री की गरिमा और उनके पद की गरिमा भी गिरती है। मुझे आश्चर्य है कि अब प्रधानमंत्री मोदी क्या कहेंगे।’ सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘आज रुपया 87 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें (मोदी को) 58 डॉलर प्रति डॉलर पर रुपया सौंपा गया था। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 डॉलर तक गिर चुका है, जो पिछले 10 वर्षों में 50 प्रतिशत की गिरावट है। ऐसा लगता है कि उन्होंने इसे शतक बनाने का मन बना लिया है।’
क्या रुपये को फिर से मजबूत करने की योजना है?
उन्होंने केंद्र से पूछा कि क्या उनके पास रुपये को पुनर्जीवित करने की कोई योजना है और रुपये को नियंत्रित करने और मजबूत करने के लिए बहुमूल्य विदेशी मुद्रा भंडार को कब तक खर्च किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आज रुपया 87 के साथ लुका-छिपी खेल रहा है। ऐसा लग रहा है कि रुपया भाग रहा है और प्रधानमंत्री मोदी पीछे से नारे लगा रहे हैं – ‘इस बार 60 पार, 65 पार, 70 पार, 75 पार, 80 पार, 85 पार’… अब हम 87 पार भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर नरेंद्र मोदी से रुपये में गिरावट के बारे में पूछा जाए तो वह इसके लिए (प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल) नेहरू जी को दोषी ठहरा सकते हैं।’