गर्मियों में सही मॉइश्चराइजर लगाना हैं जरुरी जिससे लम्बे समय तक सेट रहेगा मेकअप

र्मियों में स्किन केयर ठीक से की जाए तो चेहरा दमकता रहता है, लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो बात थोड़ी बिगड़ती से दिखाई देती है।

गर्मियों में हम बेहद शौक से मेकअप लगा तो लेते हैं, लेकिन जैसे ही धूप में कदम रखते हैं या कहीं अंदर बैठने के दौरान लाइट चली जाती है तो सारा मेकअप तर-तर बहकर चेहरे से उतरने लगता है और मेकअप के साथ पूरा मूड भी खराब हो जाता है।

गर्मियों के लिए मेकअप टिप्स

1.गर्मियों में सही मॉइश्चराइजर लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है। सुबह ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे आपके चेहरे पर ऑयल ना दिखे और आपका मेकअप हाइड्रेटेड स्किन पर अच्छे से बैठें।
2. एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन मेकअप से पहले लगाना ना भूलें। इसके साथ ही एक अच्छे प्राइमर में इन्वेस्ट करें जिसपर मेकअप ठीक तरह से सेट हो सके।
3. गर्मियों में पाउडर ब्लश की जगह क्रीम ब्लश, जेल ब्लश या फिर टिंट का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मेकअप केकी नहीं दिखेगा और नेचुरल निखार नजर आएगा।
4. लिक्विड या हैवी लिपस्टिक की जगह लिप टिंट का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मेकअप केकी नहीं दिखेगा और नेचुरल निखार नजर आएगा।

Related Articles

Back to top button