क्या ताइवान से युद्ध के संकेत दे रहा चीन, हवा में मिसाइल मार गिराने वाले हथियार का किया परीक्षण

चीन ने कहा कि उसने बीच हवा में मिसाइल को मार गिराने की क्षमता रखने वाले हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो अंतरिक्ष से आ रहे हथियारों को मार गिराने की उसकी क्षमता में प्रगति का संकेत है। मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण ”रक्षात्मक प्रकृति का था और इसका निशाना किसी देश की ओर नहीं था।”

बहरहाल, चीन ने कोई और जानकारी नहीं दी, मसलन क्या उसने सच में किसी लक्ष्य को भेदा, कितनी मिसाइल छोड़ी गई और वे कहां गिरीं। ऐसी प्रणालियों में जमीन से मार करने वाली कई इंटरसेप्टर मिसाइलें  इनका उद्देश्य बीच हवा में परमाणु या अन्य हथियार ले जाने में सक्षम आईसीबीएम समेत बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराना होता है।

चीन के पास पहले ही दुनिया की सभी प्रकार की मिसाइलों का सबसे बड़ा शस्त्रागार है और ऐसा माना जाता है कि वह तेजी से इसका विस्तार कर रहा है। पिछले वर्ष  चीन के पास अभी करीब 400 परमाणु हथियार हैं और 2035 तक यह संख्या बढ़कर 1,500 तक पहुंच सकती है।

Related Articles

Back to top button