IPL 2023: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच फ्रेंचाइजी मालिकों की ओर से खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी

IPL 2023 का रोमांच हर मैच के साथ आसमान छू रहा है. ये खबर जितनी बेहतर है. उतनी ही खराब है हर दिन के साथ कोरोना की बढ़ती रफ्तार. फ्रेंचाइजी मालिकों की ओर से खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
 IPL टीम के मालिकों ने अपने खिलाड़ियों को होटल के कमरों से ज्यादा नहीं निकलने को कहा है. इसके अलावा उन्हें हैंड सैनेटाइजर और मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए है.
 IPL 2023 में दिखेगा साउथ इंडियन फिल्मों वाला एक्शन! कोरोना की रफ्तार को देख टीमों को मिले निर्देश बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त दुनिया भर के क्रिकेटर खेल रहे हैं. क्रिकेटरों के अलावा टीमों के सपोर्ट स्टाफ की संख्या भी है. ऐसे में देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार IPL 2023 पर भी साए की तरह मंडरा रही है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के ताजा हमले से अब तक छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और पंजाब में 1-1 मौत पिछले 24 घंटे में हो चुकी है.  इस सीजन ये दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होगा.

Related Articles

Back to top button