आईपीएल 2023: चेन्नई और मुंबई दोनों इस सीजन में दूसरी बार होंगे आमने सामने
आईपीएल 2023 में 49वें मुकाबले में लीग की 2 सफल टीम आमने-सामने होगी. रोहित शर्मा की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर एमएस धोनी की 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगी.
दोनों ही टीमों में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, ऐसे में ड्रीम 11 में किसे चुने, किसे कप्तान बनाया जाए, इस तरह की उलझन में आप भी फंसे हुए हैं .
चेन्नई और मुंबई दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है. पिछली बार चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे थे. चेन्नई 10 में से 5 जीत से 11 अंक जोड़कर तीसरे स्थान पर है.
चेन्नई की बात करें तो उनके पास भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी है. धोनी के अलावा जडेजा, दीपक चाहर जैसे वो खिलाड़ी भी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसे बहाए. वहीं मुंबई के पास भी रोहित शर्मा, जोफ्रा आर्चर, इशान किशन जैसे काफी महंगे खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद 1 करोड़ का खिलाड़ी ही आपकी जेब भर सकता है.