IPL 2022 : पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया , शिखर धवन ने बनाए इतने रन
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (33 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 62) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने चोटी की टीम गुजरात टाइटंस को 24 गेंद शेष रहते आठ विकेट से पीट दिया।
शिखर धवन ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 10 मैचों में 369 रन बना चुके हैं। इस सीजन वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 88 रन रहा है।
पंजाब ने गुजरात को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 16 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। गुजरात की 10 मैचों में यह दूसरी हार है लेकिन 16 अंकों के साथ उसका तालिका में शीर्ष स्थान कायम है। दूसरी तरफ पंजाब ने 10 मैचों में पांचवीं जीत हासिल की और पांचवें स्थान पर पहुंचकर उसने अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर टॉप पर हैं। बटलर ने 10 मैचों में 588 रन बना लिए हैं। इस सीजन वह तीन शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने 351 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 9 मैचों में 324 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर के नाम 10 मैचों में 324 रन हैं।