अमेरिका में बोले भारतीय राजदूत-“जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर भारत अपनी क्षमता…”

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर भारत अपनी क्षमता और कामयाबी को दुनिया के साथ साझा करने को तैयार है। संधू ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी सिर्फ दोनों देशों को ही फायदा नहीं देगी, बल्कि यह दुनियाभर के लिए अहम है।

विशिष्ट भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए संधू ने कहा, ‘जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में, हम अपनी क्षमता और सफलताओं को दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं-टीकों और कौशल से लेकर डिजिटल सार्वजनिक लाभ तक और साथ ही हमने दूसरों से क्या सीखा है।’

राजदूत ने कहा, ‘हमारे प्रवासी भारतीयों ने हमारे सपनों को और ज्यादा पंख लगाए हैं और हमारी उड़ान को अधिक गति प्रदान की है।’संधू ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर को उनकी 132वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Related Articles

Back to top button