ट्रंप के जवाबी टैरिफ का भारत को फायदा या नुकसान, कैसे खुद अमेरिका को झेलनी पड़ सकती है परेशानी?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात को अपने अधिकतर व्यापारिक साझेदारों की तरफ से होने वाले आयात पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। ट्रंप ने इन्हें रेसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक टैरिफ नाम दिया है। अमेरिकी सरकार ने बताया है कि भारत की ओर से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों पर 27% का एकसमान टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने अपने व्यापारिक साझेदारों पर 10% से 49% तक का जवाबी टैरिफ लगाने का एलान किया।
इन टैरिफ के संबंध में कई सवालों के जवाब स्पष्ट करने की कोशिश की। मसलन भारत पर ट्रंप के एलान का क्या असर होने वाला है? किन भारतीय उद्योगों पर इसका कितना असर होने की संभावना है? इसके अलावा शेयर बाजार पर अमेरिकी प्रशासन के नए टैरिफ का असर कितना और कब तक दिखने की संभावना है? खुद अमेरिका पर इसका क्या असर पड़ सकता है? इसके अलावा बाकी देशों के मुकाबले भारत के लिए कहां मौका और कहां नुकसान हो सकता है?