ब्रिटेन के पीएम पद को संभालेंगे भारतवंशी ऋषि सुनक, ब्रिटिश हिंदुओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. सुनक के पक्ष में करीब 200 सांसदों ने वोट दिया. पीएम पद के लिए उनके उदय को ब्रिटेन के हिंदू मंदिर के एक नेता ने ‘ओबामा मोमेंट’ करार दिया है।
पेनी मॉरडॉन्ट को केवल 26 सांसदों का ही समर्थन मिल पाया. ब्रिटेन में कुल सांसदों की संख्या 357 है. प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों का समर्थन होना जरूरी होता है. ‘वैदिक सोसायटी हिंदू मंदिर’ लंदन से दक्षिण-पश्चिम में 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे ऋषि सुनक के दादा रामदास सुनक ने 1971 में बनवाया था।
साउथम्पटन में स्थित इस मंदिर के ट्रस्ट में सुनक के पिता यशवीर 1980 के दशक के दौरान ट्रस्टी थे।ब्रिटेन में कुल सासंदों की संख्या 357 है. ये सांसद उम्मीदवार को ऑनलाइन वोटिंग करके पार्टी लीडर और प्रधानमंत्री चुनते हैं. आज मिले समर्थन के बाद सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे.
इसके बाद 29 अक्टूबर को नई कैबिनेट का गठन होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री की रेस में पूर्व PM बोरिस जॉनसन भी शामिल थे. हालांकि, बोरिस ने रविवार को PM उम्मीदवार पद से अपना नाम वापस ले लिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय चंद्राना ने सुनक के ब्रिटेन के पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री चुने जाने का जश्न मनाया।