IND vs PAK: चौथे मुकाबले में पडोसी देश से होगी टीम इंडिया की लड़ाई, पाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
महिला एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।टीम इंडिया श्रीलंका, मलेशिया और यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर भारतीय टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं.
पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान की टीम को पिछले मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ हार मिली थी. इस उलटफेर के बाद पाकिस्तान की टीम वापसी के लिए बेताब होगी.यह मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी बिस्माह मारुफ के हाथों में है।
आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले मुकाबले जीते है और इस रेस में अब तक नबंर वन पर चल रही है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगी।
10 ओवर तक के पाकिस्तान महिला टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन जड़ दिए थे। पाकिस्तान की इस तरह की शुरुआत देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम किस तरह खेल रही है।