IND vs NZ: मैदान पर उतरते ही शुभमन गिल ने किया कमाल, दो ओवर मे बनाए इतने रन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन का स्वागत मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल ने एकदम खास अंदाज में किया। उनके पहले ही ओवर में शुभमन ने तीन चौके लगाकर टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दी।

मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के बाद गीली आउटफील्ड होने के नाते टॉस में देरी हुई। करीब ढाई घंटे की देरी के बाद टॉस हुआ और भारत ने टॉस जीता। कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया।

टिम साउदी ने पहला ओवर मेडेन फेंका, लेकिन दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर अपने हाथ खोले और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। जेमीसन के ओवर के तीनों चौकों का वीडियो पर शेयर किया गया है। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको शेयर भी किया गया है।

जेमीसन ने पहली गेंद हाफ-वॉली थी, जिसे शुभमन ने बढ़िया से क्लिप किया और मिडविकेट पर चौका बटोरा। अगली गेंद पर फिर चौका आया लेकिन इस बार शॉट और एरिया पहले से एकदम अलग। डीप एक्स्ट्रा कवर पर शुभमन ने दूसरा चौका निकाला। ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन ने एक और चौका लगाया और दूसरे ओवर से कुल 12 रन बटोरे।

Related Articles

Back to top button