कोरोना के खतरे के बीच हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, कोविड रिपोर्ट दिखाना हुआ जरुरी
देश में आने वाले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है। केयर रेटिंग की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ये आंकड़ा 100 फीसदी से भी ऊपर जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान कोरोना के पहले के स्तर के मुकाबले 93 फीसदी यात्री ट्रैफिक रहेगा, लेकिन इसके अगले साल ये बढ़कर 1.12 गुना हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक में पूरी तरह रिकवरी आ जाएगी। केंद्र सरकार ने भी इस बारे में मंशा साफ जाहिर कर दी है कि वो फिलहाल पहले की तरह ट्रैवेल बैन के पक्ष में नहीं है।
देश में फिलहाल विदेशों से आने वाले यात्रियों की कोविड रिपोर्ट चेक की जाएगी और उनकी रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या का असर विमानन, ट्रैवेल, हॉस्पिटेलिटी जैसे तमाम क्षेत्रों में कारोबारी वृद्धि के तौर पर देखने को मिलेगा। इससे जाहिर है नौकरियों में भी इजाफा होगा जो देश की जीडीपी में भी निश्चित तौर पर योगदान देगा।