साढ़े आठ हजार से ज्यादा किसानों को इनकम टैक्स ने भेजा ये नोटिस, वजह जानकर चौक जाएगे आप
उत्तराखंड में आयकर (इनकम टैक्स) रिटर्न भरने वाले भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। अब ऐसे किसानों से खाते में डाली गई रकम की वसूली की जा रही है।
देहरादून जिले में 1100 समेत प्रदेशभर में करीब 8700 ऐसे किसानों को नोटिस जारी हो चुके हैं। किसान सम्मान निधि के पोर्टल में यह मामला पकड़ में आया है। पोर्टल ने खातेधारकों की आयकर डिटेल उठाई। शुरुआत में सभी किसानों को यह निधि दी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे मामले पकड़ में आने लगे किसान सम्मान निधि रोकी जा रही है।
हालांकि पांच से दस फीसदी किसानों का सत्यापन भी कृषि और राजस्व विभाग की ओर से किया जा रहा है। भौतिक सत्यापन में भी मामले पकड़े गए हैं। बैंकों को नोटिस भेजकर किसान सम्मान निधि पर रोक लगाई जा रही है।
साथ ही वसूली के नोटिस जारी हो रहे हैं। देहरादून में अभी तक 47 किसानों से 3.8 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। बता दें कि प्रदेश में पीएम किसान निधि में 9.40 लाख किसान पंजीकृत हैं, देहरादून में 62 हजार 392 किसान निधि का लाभ ले रहे हैं। इस संबंध में देहरादून की मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह का कहना है कि जो मामले पकड़ में आ रहे हैं, उन्हें रिकवरी के नोटिस भेजे जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है। सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाती है। प्रत्येक चार माह में किसान के खाते में 2 हजार की राशि दी जा रही है।