देहरादून और ऋषिकेश में 48 घंटे चली आयकर अफसरों की छापेमारी, कारोबारियों के बैंक लॉकर सीज
देहरादून के नामी बिल्डर और कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। आयकर छापे के दूसरे दिन टीम ने उनके बैंक लॉकर सीज किए। कारोबारियों के लॉकर सीज हुए, इसे आयकर विभाग ने गोपनीय रखा।
देहरादून और ऋषिकेश में करीब 48 घंटे से आयकर अफसरों की कार्रवाई जारी है।आयकर विभाग की दून-मेरठ शाखा की संयुक्त टीम ने बीते गुरुवार को दून-ऋषिकेश में 17 से अधिक जगह छापेमारी की थी। पहले सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, आगरा में छापेमारी की गई।
दून में नेशविला रोड स्थित कपड़ा कारोबारी नीरज टंडन के घर गुरुवार से शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। राज लुंबा और अरुण खन्ना के प्रतिष्ठानों की भी जांच चल रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई।