इस राज्य में सरकार ने किया ऐलान, रक्षाबंधन पर बालिका एवं महिलाओं कर सकेंगी JCTSL की बसों में निःशुल्क यात्रा

रक्षाबन्धन पर गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) द्वारा संचाचित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को जेसीटीएसएल की समस्त श्रेणी की बसों में शहर में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।जिसके लिए सीएम ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सभी डिपो प्रबंधकों को आदेश जारी किए थे। यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है।

राजस्थान सरकार ने इससे पहले महिला दिवस पर भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया था.रे प्रदेशभर में हजारों महिलाओं और युवतियों ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की थी।  जेसीटीएसएल बसों में भी रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा की सुविधा बालिकाओं और महिलाओं को दी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button