Jio के इस प्लान में यूजर्स को मिल रहा पहले से ज्यादा डाटा ऑफर, डालिए एक नजर

अगर प्लान के साथ उपलब्ध डेटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स की सुविधा के लिए रिलायंस जियो के पास डेटा बूस्टर प्लान उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अब जियो के 61 रुपये वाले बूस्टर प्लान को अपडेट किया है, आपको बता दें कि अब इस प्लान में यूजर्स को पहले से ज्यादा डाटा ऑफर किया जाएगा।

61 रुपये के इस Jio प्लान के साथ यूजर्स को पहले 6 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता था, लेकिन अब यह प्लान यूजर्स को 4 जीबी अतिरिक्त डेटा देगा और इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यानी अब 61 रुपये के रिचार्ज पर आपको 6 जीबी की जगह 10 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा।

रिलायंस जियो के पास 15 रुपये, 25 रुपये, 121 रुपये और 222 रुपये के चार डेटा बूस्टर प्लान हैं।  61 रुपये के प्लान को नए अपडेट के साथ रिलायंस जियो की आधिकारिक साइट पर रिचार्ज के लिए लिस्ट कर दिया गया है,  10 जीबी डेटा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपके प्लान में उपलब्ध हाई स्पीड लिमिट घटकर 64 Kbps हो जाएगी।

15 रुपये के प्लान के साथ 1 जीबी डेटा, 25 रुपये के प्लान के साथ 2 जीबी डेटा, 121 रुपये के प्लान के साथ 12 जीबी डेटा और 222 रुपये के प्लान के साथ 50 जीबी हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। ऐसे में इन सभी प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है। सरल भाषा में समझाएं, फिर इनमें से कोई भी प्लान खरीदें, यह प्लान तब तक चलेगा जब तक आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी है।

Related Articles

Back to top button