उत्तराखंड के इस शहर में पेट्रोल 105 रुपये के पार, जाने पूरी खबर

त्योहारी सीजन में पेट्रोल के बढ़ते दामों से आमजन की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से जरूरत के सामान की चीजों के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।

हल्द्वानी में पेट्रोल ने 105 का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 98.65 रुपये प्रतिलीटर बिका। मंगलवार को डीजल के दाम स्थिर रहे। डीजल शतक से 1.35 पैसे दूर है। इतिहास में पहली बार पेट्रोल डीजल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पेट्रोल और डीजल लगातार जो रही बढ़ोतरी से आमजन परेशान है ।

इसी माह 1 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 97.59 रुपये और डीजल के दाम 90.36 रुपये थे। इसी साल जनवरी में पेट्रोल के दाम 83.62 और डीजल के दाम 73.95 रुपये प्रतिलीटर था।

लगातार बढ़ रहे तेल की कीमतों से महिलाओं के रसोई में इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से पटाखों की कीमत में भी उछाल आया है। पिछले साल की तुलना में इस साल 10 से 12 फीसदी पटाखे महंगे भी हो गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को पटाखे खरीदने में अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। दिवाली में ग्राहकों के पास दूसरा विकल्प यह होगा कि बजट के अनुसार ही कम पटाखे खरीदे।

Related Articles

Back to top button