साल 2023 में अपने सैकड़ों यूज़र्स के लिए गूगल ऐसे दमदार फीचर्स करेगा पेश
नए साल की शुरुआत के साथ गूगल भी नए फीचर्स के साथ तैयार है। अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ खास यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स की शुरुआत कर सकता है। यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल जाएगा। गूगल के अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2023 में कंपनी द्वारा पेश किए जा सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
गूगल की ओर से एक खास फीचर पेश किया जाएगा जिसका काम डॉक्टर की राइटिंग को पढ़ना और समझ पाना आसान होगा। ऐसे में यूजर के लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन समझना मुश्किल नहीं होगा और गूगल के इस नए फीचर से लिखावट को पहचाना जा सकेगा।
गूगल की ओर से मल्टी सर्च फीचर का भी ऐलान किया जाएगा। इस फीचर के जारी होने पर यूजर को सर्चिंग में सहूलियत मिल सकती है। इसके जरिए यूजर फोन के कैमरे से फोटो खींचकर या फिर स्क्रीनशॉट से भी सर्च कर सकेगा। इस फीचर के आने पर यूजर्स गूगल फाइलों को डिजी लॉकर में इंटीग्रेट कर सकेंगे। ऐसे में अपने जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन ही एक्सेस कर सकेंगे।