देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने मामले , 391 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,216 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,46,15,757 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 99,976 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से केरल में 320 लोगों समेत 391 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,70,115 हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,42,32,469 हो गए हैं और अब तक 52,34,741 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में मौत के मामलों की बात करें तो केरल पिछले महीने से इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों का पुन:मिलान कर रहा है. केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में मौत के 320 मामलों में से 66 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए. वहीं, मौत के 254 मामलों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.