कंझावला हादसे में भाजपा ने दिल्ली सरकार की शराब नीति को ठहराया जिम्मेदार, तो मिला ये जवाब

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की देर रात एक युवती की हुई दर्दनाक हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने इस घटना के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति को जिम्मेदार ठहराया है।

 दिल्ली सरकार को इस मामले में राजनीति करने की बजाय फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर आरोपियों को तत्काल सजा दिलानी चाहिए।भाजपा नेता आशीष सूद ने अमर उजाला से कहा कि इस तरह की दर्दनाक और शर्मनाक घटना पर किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना के आरोपी का बचाव करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति करने की बजाय अरविंद केजरीवाल सरकार को इस मामले को तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर इसमें मामले की सुनवाई करानी चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय प्रदान कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इसी तरह की एक घटना घटी थी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को मध्यप्रदेश से सीख लेते हुए इस मामले के पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button