टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, बारिश बन सकती है मुसीबत

स्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले अगले दिन ‘रिजर्व डे ‘ दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को होने वाले मैच में बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है

जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। फाइनल मैच के अलावा  रखे गये ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। “पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिये जायेंगे।”

उन्होंने कहा, “अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रूका था, वहीं से ‘रिजर्व डे’ पर शुरू होगा। एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जायेगा।”मौसम विभाग का कहना है, “बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है। गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है।”

 

Related Articles

Back to top button