महायुति में संरक्षक मंत्रियों पर खींचतान, अमित शाह ने NCP सांसद के घर पर किया लंच

मुंबई:महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में संरक्षक मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर खींचतानी जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रायगढ़ दौरे के दौरान राकांपा (एनसीपी) सांसद सुनील तटकरे के घर पर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे। बता दें कि यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब रायगढ़ और नासिक जिलों के संरक्षक मंत्री पद को लेकर महायुति गठबंधन में मतभेद सामने आ चुके हैं। इस वजह से इस दोपहर भोज को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।

महायुति में संरक्षक मंत्री पद को लेकर हलचल
महायुति गठबंधन दल में संरक्षक मंंत्रियों की नियुक्ति को लेकर सियासी हलचल के बीच अमित शाह का तटकरे के घर खाने पर पहुंचना राजनीतिक गलियारे में कई संकेत देता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि सुनील तटकरे ने इस मामले में कहा कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि शाह के घर आने पर हुई बैठक में संरक्षक मंत्री वाला मुद्दा पर कोई बातचीत नहीं हुई।

बता दें कि सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। जनवरी 2024 में उन्होंने अपनी बेटी और एनसीपी विधायक अदिति तटकरे को रायगढ़ जिले की संरक्षक मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन शिवसेना के विरोध के चलते यह नियुक्ति रुक गई थी।

संरक्षक मंत्री पद चाहती है शिवसेना
शाह के तटकरे के घर पहुंचने पर उठ रहे सियासी सवाल के बीच शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चाहे अमित शाह तटकरे के घर खाना खाएं, लेकिन रायगढ़ का संरक्षक मंत्री पद शिवसेना को ही मिलेगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र संरक्षक पद के लिए शिवसेना विधायक भरत गोगावाले का नाम आगे बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button