इमरान खान की पार्टी ने मनाया काला दिवस, आम चुनाव में धांधली का विरोध; पुलिस ने पकड़े कार्यकर्ता
![](https://www.24x7indianews.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-88.png)
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशभर में काला दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने पिछले साल आम चुनावों में हुई धांधली का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। वहीं सरकार ने पार्टी के प्रदर्शनों की निंदा की।
पीटीआई ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी स्वाबी में मुख्य रैली आयोजित की। यहां पार्टी सत्ता में है। पार्टी ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से प्रदर्शन करने की अपील की। खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर ने कहा कि जनादेश की ऐतिहासिक चोरी के विरोध में काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर साल आठ फरवरी को काला दिवस मनाया जाएगा। इस बार स्वाबी में रैली का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक को देश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। आप जहां भी हैं, वहां से अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने 26 नवंबर और नौ मई 2023 की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी इन मामलों की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने से डरती है।
इस्लामाबाद और अन्य जगह लगाई गई धारा 144
पीटीआई के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत समेत तमाम इलाकों में धारा 144 लगाकर राजनीतिक रैली, सभा और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला कानून-व्यवस्था लागू करने और लोगों की जिंदगी और संपत्ति की रक्षा करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनसभा और सार्वजनिक कार्यक्रम आतंकवादियों का आसान लक्ष्य हो सकते हैं।