गिरफ्तार होंगे इमरान खान, पाकिस्तान के गृहमंत्री ने बताया…

पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता से बाहर आते ही इमरान ने शाहबाज शरीफ की नवेली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और लगातार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। इसी बीच काफी समय से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। अब पाकिस्तान के गृहमंत्री ने खुद बताया है कि इमरान खान कब और कैसे गिरफ्तार हो सकते हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के मौजूदा गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान को दो जून को तीन सप्ताह की ट्रांजिट जमानत दी गई थी। 23 तारीख को उनकी जमानत समाप्त हो रही है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में राणा सनाउल्लाह के हवाले से बताया है कि इमरान पर दंगा, देशद्रोह, अराजकता फैलाने के मामलों में दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

सनाउल्लाह ने यह भी बताया कि इमरान खान के बानी गाला आवास के बाहर तैनात सुरक्षा अधिकारी अदालत द्वारा दी गई उनकी सुरक्षात्मक जमानत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक लोकतांत्रिक समाज में कोई ऐसा शख्स किसी राजनीतिक दल का मुखिया कैसे बन सकता है, जो लोगों को उकसाता हो और जिसने अपने विरोधियों को देशद्रोही बताते हुए नैतिक व लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख दिया हो।

Related Articles

Back to top button