राफेल नडाल से इम्प्रेस सचिन तेंदुलकर,कहा ऐसा…

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव के चोटिल होने के बाद किए गए अपने ट्वीट से फैन्स का दिल जीत लिया है।

तेंदुलकर और शास्त्री दोनों ने राफेल नडाल की ‘खेल भावना’ (sportsman spirit) की जमकर तारीफ की है। दोनों दिग्गजों ने साथ ही ज्वेरेव के जल्द से जल्द चोट से ठीक होने की कामना की। लाल बजरी के बेताज बादशाह नडाल ने ज्वेरेव के टखने की चोट से रिटायर हो जाने से साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के फाइनल में 14वीं बार जगह बना ली। ज्वेरेव ने जब मैच छोड़ा तब नडाल 7-6, 6-6 से आगे थे। मुकाबला तीन घंटे से अधिक चल चुका था और दूसरा सेट टाई ब्रेक में प्रवेश करने वाला था, लेकिन ज्वेरेव ने मैच छोड़ दिया।

ज्वेरेव जब मैच छोड़कर बाहर जा रहे थे तो उस समय नडाल भी उनके साथ चल रहे थे। नडाल के काम ने अब ‘क्रिकेट के भगवान’ को इम्प्रेस कर दिया है। तेंदुलकर ने नडाल की खेल भावना की जमकर सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नडाल द्वारा दिखाई गई विनम्रता और चिंता ही उन्हें इतना महान और खास बनाती है।’

Related Articles

Back to top button