बोलेरो सवार दो युवकों के कब्जे से अवैध खैर की लकड़ी जब्त, पूछताछ जारी

माचलपुर थाना पुलिस टीम ने राजस्थान सीमा से लगे ग्राम गोघटपुर चैकिंग पाइंट से घेराबंदी कर बोलेरो सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 55 नग खैर की लकड़ी के जब्त किए, जो अवैध रुप से परिवहन कर ले जा रहे थे।

पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ चोरी सहित वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

एसआई उमाशंकर मुकाती के अनुसार बीती रात राजस्थानी सीमा से लगे ग्राम गोघटपुर जोड़ पर लगाए चैकिंग पाइंट से बोलेरो क्रमांक आरजे 26 जीए 2930 में सवार राकेश (35 )पुत्र निलाप नट निवासी झालावाड़ और भागीरथ (27) पुत्र रज्जू गौड़ निवासी दमोह को गिरफ्तार किया, वाहन की तलाशी लेने पर 55 नग खैर की लकड़ी के मिले, जो अवैध परिवहन कर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार लाख रुपए कीमती बोलेरो वाहन और 15 हजार की खैर लकड़ी जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 379, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

Related Articles

Back to top button