ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना हैं तो दही में ये चीज़ मिलाकर लगाएं
संतरे विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत हैं ये आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. आप इन्हें अपने स्किनकेयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं. ये त्वचा को कई सारे फायदे पहुंचाने का काम करते हैं.
त्वचा के लिए आप कई तरीकों से इन छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. संतरे के छिलके आपको मुंहासों जैसी परेशानी से भी बचाने का काम करते हैं.
बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. इसमें थोड़ा दही मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं और इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसे 10 से 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.
संतरे में साइट्रिक एसिड भरपूर होता है. एक बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर लें. इसमें पानी मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.