सोने और चांदी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहाँ जान ले आज का संभव मूल्य
शादियों के सीजन में सोने और चांदी खरीदारी का इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। लग्न के सीजन में पीली धातू के दाम में एकबार फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने के साथ-साथ चांदी के के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही गुरुवार को सोना करीब 53200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 63200 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई। लोगों पास सोना करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 16800 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।
चौथे दिन गुरुवार को सोना 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53181 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 2 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 52777 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
24 कैरेट वाला सोना 404 महंगा होकर 53181 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 402 रुपया महंगा होकर 52968 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 370 रुपया महंगा होकर 48714 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 303 रुपया महंगा होकर 39886 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपये महंगा होकर 31111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।