iQoo Neo 7 5G खरीदने का बना रहे हैं मन तो आज ही जान लें इसके सम्भव फीचर्स

IQoo Neo 7 5G को पहली बार पिछले साल अक्तूबर में चीन में लॉन्च किया गया था  उससे पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है।

 यह स्मार्टफोन iQoo Neo 6 5G को रिप्लेस करेगा जिसे पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। iQoo Neo 7 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह iQoo Neo 7 SE का री-ब्रांडेड वर्जन होगा।

iQoo Neo 7 5G को भारतीय बाजार में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन भी होगा। iQoo Neo 7 5G का प्रोडक्ट पेज भी अमेजन पर लाइव हो गया है।

प्रोडक्ट पेज के मुताबिक iQoo Neo 7 5G में LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 8 जीबी वर्चुअल रैम भी होगा। ऐसे में आईकू के इस फोन के साथ कुल 20 जीबी की रैम मिलेगी। बेंचमार्क साइट पर iQoo Neo 7 5G ने 8,93,690 प्वाइंट हासिल किए हैं जो कि स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से भी अधिक है। iQoo Neo 7 5G चीन में लॉन्च हो चुका है।

Related Articles

Back to top button