‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी’, जब शहनाज ने किया सिद्धार्थ से वादा, पढ़िए दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी

ये लाइनें अमृता प्रीतम ने लिखीं। माना जाता है कि उन्होंने इमरोज के लिए ये नज्म लिखी। लेकिन, प्यार करने वाले दो दिलों को जब भी जिंदगी कम पड़ती दिखी या जिंदगी ने धोखा दिया तो इसी तरह की लाइनें बरबस दिल से निकलीं। मोहब्बत में जब दो दिल धड़कते हैं तो भरोसा साथ-साथ जिंदगी गुजारने का होता है। लेकिन, मोहब्बत की राह में कांटे भी हजार होते हैं। कभी किस्मत इन्हें जुदा करती है तो कभी जिंदगी दगा दे जाती है। सबकुछ खत्म हो जाए, लेकिन प्यार करने वालों के सीने में उम्मीदों के सिक्के हमेशा खनखनाते हैं। तभी तो सिद्धार्थ से बिछड़कर शहनाज आज भी कहती हैं, ‘फिर मिलूंगी’! आज 12 दिसंबर को सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं दोनों की लव स्टोरी…

बिग बॉस में हुईं आंखें चार
सिद्धार्थ शुक्ला छोटे परदे के बड़े कलाकार थे। उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अभिनय की दुनिया में दस्तक दी। फिर कई शो में नजर आए। ‘बालिका वधू’ में शिव की भूमिका अदा कर घर-घर मशहूर हो गए। बिग बॉस 13 के विजेता बने। सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किस्से आज भी हैं। उनका अभिनय, परदे पर अंदाज, दोस्ती यारियां और शहनाज गिल के साथ उनकी प्रेम कहानी, हर याद फैंस के बीच है। शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। इनकी प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को काफी पसंद आई। यहीं से इस जोड़ी को नाम मिला ‘सिडनाज’। शो खत्म होने के बाद दोनों म्यूजिक वीडियो में नजर आए। इन्हें लगभग हर जगह पर साथ ही देखा जाता था। 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज सदमे में चली गई थीं। उन्हें इस गम से उबरने में बहुत समय लगा।

जन्मदिन पर याद कर लिखा, फिर मिलूंगी…
सितंबर 2021 में उनके रिश्ते की डोर टूट गई, लेकिन उस इश्क की रूमानियत आज भी कायम है। शहनाज गिल ने साल 2022 में सिद्धार्थ के जन्मदिन पर दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया। अभिनेत्री ने रात बारह बजे केक काटकर बकायदा अपने महबूब का जन्मदिन मनाया। और लिखा, ‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी’। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं। दोनों के बीच इतनी कमाल की केमेस्ट्री थी कि आज भी शहनाज को देख लोगों को सिद्धार्थ खुद-ब-खुद याद आ जाते हैं। बीते वर्ष शहनाज ने सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, तब सलमान ने उन्हें मूव ऑन करने की सलाह दी।

अभिनय की दुनिया में बिना प्लानिंग हुई एंट्री
सिद्धार्थ शुक्ला ने अभिनय की दुनिया में नाम कमाया, मगर वे खुद कभी इस पेशे में नहीं आना चाहते थे। वे बिजनेस करना चाहते थे। एक रोज सिद्धार्थ की मां ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता का विज्ञापन देखा तो बेटे से हिस्सा लेने का आग्रह किया। मां की बात रखने के लिए वे ऑडिशन देने पहुंचे। दिलचस्प बात है कि सिद्धार्थ बिना पोर्टफोलियो के ही ऑडिशन देने पहुंच गए थे और गुड लुकिंग होने के चलते उनका चयन भी हो गया। ये बात साल 2007 की है। उन्होंने भारत में हुई ये मॉडलिंग प्रतियोगिता भी जीत ली। फिर तुर्की में मॉडलिंग प्रतियोगिता जीत कर भारत का नाम रोशन किया। इसके बाद ये की किस्मत खुल गई। उन्हें कई विज्ञापन मिले। फिर पहले शो ‘बाबुल का आंगन’ में लीड रोल मिला।

Related Articles

Back to top button