पसंद आई फ्रीडम एट मिडनाइट? देख डालिए राजनीति पर बनी ये शानदार वेब सीरीज

सोनी लिव की वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में इसे रिलीज किया गया है। भारतीय राजनीति की महत्वपूर्ण धटनाओं पर आधारित इस शो को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही, इसे समीक्षकों ने भी सराहा है। अगर आपको भी पॉलिटिक्स पर बनी वेब सीरीज पसंद है, तो ओटीटी पर इस शो के अलावा कई अन्य वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

महारानी
‘महारानी’ में हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस शो का तीन सीजन आ चुका है। तीनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। यह शो बिहार की एक ऐसी महिला की कहानी बयां करता है, जो बिना किसी योजना के राजनीति में कदम रखती है। 90 के दशक में बिहार की राजनीति को दिखाती इस वेब सीरीज का हर एक दृश्य आपको सीट से बांधे रखता है।

क्वीन
बाहुबली फिल्म के दोनों भाग में शिवागमी देवी के रूप में लोकप्रिय हो चुकी अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने वेब सीरीज ‘क्वीन’ में मुख्य भूमिका निभआई है। यह शो काफी हद तक तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक सफर से मिलता-जुलता है। ‘क्वीन’ में राम्या के किरदार का नाम शक्ति शेषाद्रि है। सीरीज में उनका एक स्टूडेंट से लेकर राज्य टॉपर, फिर फिल्मों की एक सुपरस्टार के रूप में उभरने और फिर अपने राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button