ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे ऋतिक रोशन , कह डाली ये बात

शाहरुख और गौरी का बेटा आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी की हिरासत में है। जहाज पर ड्रग्स और रेव पार्टी मामले में आर्यन खान को सात अक्तूबर तक एनसीबी कस्टडी में रखा गया है और कहा जा रहा है कि एनसीबी उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग कर सकती है।

 

ऐसे में एक तरफ जहां कुछ लोग आर्यन को बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो शाहरुख खान के सपोर्ट में खड़े हैं और उनका कहना है कि जब तक साफ रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ भी कहना गलत है।

बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने भी शाहरुख खान को अपना सपोर्ट दिखाया है। आर्यन के हिरासत में जाते ही सलमान खान फौरन शाहरुख के घर पहुंच गए थे वहीं दूसरे सितारे भी आर्यन को निर्दोष बता रहे है। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी आर्यन को इस घड़ी में मजबूत रहने को कहा है। उन्होंने आर्यन के नाम एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। हालांकि इस पोस्ट पर वो यूजर्स द्वारा ट्रोल हो गए।

ऋतिक ने लिखा, ‘मेरे प्रिय आर्यन, जिंदगी एक अजीब पहेली है, ये बहुत बढ़िया हैं क्योंकि ये अनिश्चित हैं। ये इसलिए भी अच्छी है क्योंकि ये कभी कभी मुश्किलें भी लाती हैं लेकिन भगवान बहुत दयालु है।

वो उन्हीं लोगों को बड़ी परेशानियां देता है जो उन बड़ी मुश्किलों का सामना करने का दम रखते हैं। तुम अब जान गए हो कि तुम्हे भी इसके लिए चुन लिया गया है क्योंकि अब तुम खुद पर दबाव महसूस कर पा रहे होगे’।
ऋतिक ने आगे लिखा, ‘तुम्हे गुस्सा आ रहा होगा, कन्फ्यूजन हो रही होगी, असहाय महससू कर रहे होगे। ये ही वो चीजे हैं जो जलनी चाहिए ताकि तुम्हारे अंदर का हीरो बाहर आ सके।

हालांकि ये वो चीजें भी हैं जो अच्छी चीजों को भी जला देती हैं जैसे दया भावना, प्यार, दया, गलतियां, जीत। खुद को थोड़ा जलने दो लेकिन पूरी नहीं। ये सब तुम्हारे अंदर है और तुम्हें अनुभव के साथ पता चलेगा कि क्या तुम्हें अपने अंदर रखना है और किसे बाहर कर देना है। तुम जान सकते हो कि कैसे तुम इसके साथ और बढ़ोगे’।

ऋतिक के इस लंबे से पोस्ट पर यूजर्स ने काफी कमेंट किए हैं। कई यूजर्स ने ऋतिक को काफी ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी’। एक ने लिखा, ‘अब रुको कंगना भी आती ही होगी’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बाप को 11 मुल्कों की पुलिस नहीं पकड़ पाई और बेटे को मुंबई पुलिस ने लपेट लिया’।

Related Articles

Back to top button