जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी , ऐसे करे आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। पूर्व में जारी विज्ञापन में 285 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था। अब इसमें 1004 पदों की बढ़ोतरी कर दी गई है।
इस आधार पर अब 1289 जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसके लिए सात फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जेएसएससी ने गुरुवार को संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया।
जेएसएससी ने पूर्व में नगर विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर विद्युत के 46, असैनिक के 188 और यांत्रिक के 51 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था। अब पेजयल स्वच्छता विभाग के 171 असैनिक जूनियर इंजीनियर, जल संसाधन के 400 असैनिक व 30 यांत्रिक जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति होगी। इसके अलावा पथ निर्माण विभाग के 392 असैनिक जूनियर इंजीनियर और कृषि विभाग के 11 जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया गया है।