सोने-चांदी के भाव में कितनी आई गिरावट? खरीदने से पहले डालें एक नजर

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 10 अप्रैल 2023 को सोने और चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60068 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 73856 रुपये है. आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59827 रुपये पहुंच गए हैं.

916 शुद्धता वाला सोना आज 55022 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45051 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35140 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73856 रुपये की हो गई है.

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button