13 जून को होगी गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख़्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई
मुख़्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामले में आज यानी शनिवार 20 मई को फैसला सुनाया जाना था। गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार के खिलाफ सुनवाई टाल दी है।
इससे पहले कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामले में जजमेंट सुनाने के लिए 20 मई की तारीख तय की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2009 में करंडा थाना में दर्ज कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन हत्याकांड के मामले में मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया था।
इस मामले में गाजीपुर एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 6 मई को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की थी। लेकिन, 2 दिन पहले यानी 17 मई को गाजीपुर की इसी कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को मीर हसन हत्याकांड के मामले में बरी कर दिया था।
14 साल पुराने कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामले में इस फैसले को टाल दिया गया। इस बीच कोर्ट ने अब इस मामले में जजमेंट सुनाने के लिए 13 जून की तारीख तय की है।