बिहार मे कोरोना जांच को लेकर हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, पढे पूरी खबर
बिहार में अगले तीन दिनों तक छठ महापर्व को लेकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट लागू कर दिया है। सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान सघन कोरोना जांच एवं कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। विभाग का मानना है कि सात, आठ और नौ नवंबर तक दूसरे प्रदेशों से आने वाले अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में आएंगे। 10 व 11 नवंबर को छठ महापर्व का आयोजन होगा।
इसके बाद, दूसरे प्रदेशों से घर लौटने वालों की संख्या कम होगी। ऐसे में, इस दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने पर जोर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण अभियान के टीकाकर्मियों को सामुदायिक भवन या अन्य भवनों में संचालित टीकाकरण केंद्रों के अतिरिक्त वहां के आसपास के गांवों में जाकर कोरोना टीका से वंचित लोगों को टीका देने का निर्देश दिया गया है।
यह टीम दूसरी टीकाकरण टीम से अलग होगी जो मोटरसाइकिल से घर-घर घूमेंगी। कोरोना टीका से वंचितों, इनकार करने वालों व जिन्होंने कोरोना टीका का पहला डोज राज्य या उसके बाहर अन्य राज्यों में भी लिया है तो निर्धारित समय-सीमा के तहत उन्हें कोरोना टीका दिया जाएगा। टीकाकरण टीम एक गांव में एक स्थान पर दस व्यक्तियों को भी टीका देती है तो उन्हें फिर, अगले गांव या पंचायत में वंचितों की पहचान कर टीका देनी होगी।