श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

त्रिपाठी तूफानी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या ने टॉस के बाद बताया कि टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। पांड्या ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम पहले मुकाबले को अपने पक्ष में झुकाना चाहते थे। हम इस मैच में उसी तरह रवैये के साथ उतरेंगे। हमने टीम में एक बदलाव किया है। भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो आये हैं।

भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका टीम : पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।

Related Articles

Back to top button