हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या साबित हो सकते…, कहा भविष्य में टीम इंडिया की…

रोहित शर्मा 35 साल के हैं और फिलहाल वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित की अगुवाई में ही टीम इंडिया को फ्यूचर का कप्तान तैयार करना है। मौजूदा टीम में ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के फ्यूचर कप्तान के तौर पर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। हार्दिक की कप्तानी में हाल में खत्म हुए आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स ने खिताब अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए हार्दिक को टीम इंडिया का उप-कप्तान चुना गया है।हरभजन सिंह का मानना है कि आगे बढ़कर उदाहरण पेश करना, जज्बा और पॉजिटिव अप्रोच इंडियन प्रीमियर लीग खिताब विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को फ्यूचर में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का दावेदार बनाते हैं। गुजरात टाइटंस की अगुआई करते हुए उसे पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब दिलाने के बाद 28 साल के ऑलराउंडर हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

हरभजन ने कहा, ‘इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी चीजों में से एक गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या रहे और जिस तरह उन्होंने प्रतिष्ठित खिताब के दौरान टीम की अगुआई की वह काबिलेतारीफ है।’ उन्होंने कहा, ‘उसका जज्बा और सकारात्मक कप्तानी संकेत हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया की अगुआई कर सकता है।’

Related Articles

Back to top button