हमास ने चार इस्राइली बंधकों के शव सौंपे, इनमें मां और उसके दो छोटे बच्चों के शव भी शामिल

हमास ने गुरुवार को चार इस्राइली बंधकों के शव इस्राइली सेना को सौंप दिए। इनमें एक मां और उसके दो छोटे बच्चों के शव भी शामिल हैं। इनमें से एक बच्चा जब 7 अक्तूबर 2023 के दिन अगवा किया गया था, उस समय वह सिर्फ नौ महीने का था और वह बंधकों में सबसे छोटा था। जिन बंधकों के शव इस्राइल को सौंपे गए, उनमें शिरी बिबास, उनके दो बच्चे एरियल बिबास और कफिर बिबास और ओडेड लिफसिट्ज के शव शामिल हैं।

हमास का दावा- इस्राइली हवाई हमले में गई तीन बंधकों की जान
हमास ने बीते साल नवंबर में ही दावा कर दिया था कि शिरी बिबास और उनके दोनों बच्चे इस्राइली हवाई हमले में मारे गए। हालांकि इस्राइल ने हमास के इस दावे को नहीं माना था। हमास के आतंकियों ने 7 अक्तूबर के हमले के दौरान पूरे बिबास परिवार को अगवा किया था। शिरी बिबास के पति यार्डेन बिबास को बीते दिनों ही हमास ने रिहा किया है। बिबास परिवार के सदस्यों के शव वापस आने पर इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘इससे पूरे इस्राइल का दिल टूट गया है’। शनिवार को हमास द्वारा छह इस्राइली बंधकों को भी रिहा किया जाएगा। इसके बदले में इस्राइल भी सैंकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

ओडेड लिफशिट्ज, जिनका शव भी आज आईडीएफ को सौंपा गया, उन्हें और उनकी पत्नी को 7 अक्तूबर 2023 को किबुत्ज नीर ओज से अगवा किया गया था। जब ओडेड को अगवा किया गया था, उस वक्त उनकी उम्र 83 साल थी। उल्लेखनीय है कि ओडेड पत्रकार थे और वे फलस्तीनियों को भी अधिकार देने और शांति के मुखर पक्षधर थे।

Related Articles

Back to top button