टिहरी के लंबगांव में घास काटने गई बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर

टिहरी:  पुलिस थाना लंबगांव के पास घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला काे सीएचसी चाैंड में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बाैराड़ी रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना दिन में करीब 12 बजे की है। पट्टी भदूरा की बाैंसाड़ी निवासी मीना देवी और शारदा देवी गांव के नजदीक पुलिस थाने के पास मजियाली ताेक में घास काटने गई थी। इस दौरान मजियाली पहाड़ी के पास घात लगाये बैठे गुलदार ने मीना देवी(55) पत्नी मदन सिह पंवार पर हमला कर दिया। हमले के दाैरान महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही घास काट रही महिला शारदा देवी ने हल्ला कर किसी तरह साथी महिला काे गुलदार के चंगुल से बचाया। महिलाएं दारांती और रस्सी वहीं छाेड़ पुलिस थाने की ओर भागी।

घायल महिला काे परिजनाें ने सीएचसी चाैंड पहुंचाया। डाक्टराें ने महिला काे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर भेज दिया। डाॅक्टर राहुल ने बताया कि महिला के हाथ पर गुलदार के नाखून के निशान से गहरा घाव बना हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची।

रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि घायल महिला के उपचार के लिए तात्कालिक सहायता दे दी गई है। घटना स्थाल के आस-पास छह सदस्यीय गश्त टीम तैनात कर दी गई है। उन्हाेंने आस-पास के लाेगाें काे बच्चाें काे अकेले न छाेड़ने व समूह मे रहकर घर से बाहर आने जाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button