कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हुआ निधन , पीएम मोदी ने जताया दुख

कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया. वह 8 दिसंबर को हुए हादसे के बाद से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. वायुसेना ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है.

इसी साल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व और पूरे पेशेवर रवैये से देश की सेवा की है. मैं उनके निधन से दुखी हूं. देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. of

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक सच्चे योद्धा थे, जो अंतिम सांस तक लड़े. मेरी संवेदनाएं दुखी परिवार के साथ हैं.

हम इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. वह कुन्नूर हादसे के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को शक्ति प्रदान करे. मेरी संवेदनाएं.

Related Articles

Back to top button