चारबाग से कानपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने को मिली हरी झंडी , जानिए टाइमिंग
चारबाग से कानपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने को हरी झंडी मिल गई। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पहली अनारक्षित डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन 21 नवंबर से चलेगी। ट्रेन का संचालन लखनऊ की जगह उतरेठिया से होगा।
इससे चारबाग से कानपुर के बीच सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। कोरोना काल के बाद रेलवे पहली पैसेंजर ट्रेन शुरू करने जा रहा है। ट्रेन 21 नवंबर को उतरेठिया स्टेशन से शुरू होकर लखनऊ चारबाग स्टेशन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का संचालन 22 नवंबर को कानपुर से शुरू होगा। ट्रेन सुबह कानपुर और शाम को उतरेठिया से रवाना होगी।
बता दें कि कोरोना से पहले लखनऊ चारबाग से कानपुर स्टेशन के बीच ट्रेनें चलती थीं। पिछले करीब डेढ़ साल से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बन्द पड़ा था। 15 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों को संचालित करने की मंजूरी देते हुए पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की बात कही थी। जिसके बाद यह ट्रेन शुरू हो रही है।