ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर दिगंबर सिंह को किया गया सस्पेंड, सीईओ ऋतु महेश्वरी करेंगी मामले की जाँच
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर दिगंबर सिंह को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता के आरोप में निलंबित कर विभागीय जांच की सिफारिश की गई है.उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस फैसले की जानकारी दी गई।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी कथित अनियमितता में सिंह की की जांच करेंगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी संविदा पर तैनात रहे दो प्रबंधकों को बर्खास्त किया गया था.
विज्ञप्ति के मुताबिक प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि के साक्षेप में किसानों को ‘आबादी विस्तार भूखंडों’ के आवंटन के लिए कृषको की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक समिति बनी है.दिगंबर ने अनुमोदित छह मामलों में से चार में आवंटन पत्र जारी करने के साथ 17 अन्य किसानों को भी 28 जुलाई से एक अगस्त के बीच आरक्षण आवंटन पत्र जारी कर दिया, जबकि इनके मामलों की मंजूरी समिति ने नहीं दी थी।