गोविंदराम मेघवाल बोले-“आपराधिक कृत्यों में शामिल बजरंग दल कार्यकर्ता पर सख्त कार्रवाई…”

राजस्थान के मंत्री  गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि आपराधिक कृत्यों में शामिल है बजरंग दल के कार्यकर्ता। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। मंत्री मेघवाल ने दिए संकेत केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के बाद राजस्थान सरकार फैसला लेगी।

कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और सिमी जैसे नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन लगाने की बात कही गई है। राहत एवं आपदा मंत्री मेघवाल ने कहा- राजस्थान में बजरंग दल अपराध करेंगे तो कार्रवाई करेंगे, बजरंग दल पर बैन लगाने की बात पर मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल को बैन करने पर पार्टी करेगी तय।

राजस्थान के आपदा एवं राहत प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल पहले भी विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे है। करवा चौथ पर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया था।

अपने पति की लंबी उम्र की बात करती हैं.। लेकिन पति अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए कभी छलनी नहीं देखता। उन्होंने कहा कि लोगों को अंधविश्वास में धकेला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button